गोपालगंज, अप्रैल 29 -- गोपालगंज। उचकागांव थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में आगामी शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में बुधवार, 30 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा को लेकर गांव में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। सभी वर्ग के लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। महायज्ञ की शुरुआत 30 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ होगी। इसका समापन 2 मई को हवन और भंडारे के साथ किया जाएगा। आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर गाजे-बाजे और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...