औरैया, जनवरी 27 -- कोठीपुरा, संवाददाता। जूनियर हाई स्कूल कोठीपुरा के सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक शिव प्रसाद वर्मा को 26 जनवरी के अवसर पर 'कोठीपुर रत्न' सम्मान से नवाजा गया। ग्राम पंचायत कोठीपुरा के ग्राम प्रधान अमरेश पांडे एडवोकेट एवं ग्रामवासियों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शिव प्रसाद वर्मा ने अपनी सेवा की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर से की थी और पूरी नौकरी कोठीपुर क्षेत्र में ही पूर्ण कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुरा से सेवानिवृत्त हुए। उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे विद्यालय में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, सहायक अध्यापकगण, शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्...