सराईकेला, जनवरी 16 -- हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज शिव पूजा कमेटी भीमखांदा के द्वारा आयोजित टुसू मेला धूमधाम से हुआ समापन। लाखों की संख्या में दर्शकगण पहुंचे, विभिन्न वेशभूषा में पहुंचे युवक युवतियों के दल टुसू के गीत पर खूब डांस किया।डॉक्टर नारद महतो ने जानकारी के कहा कि मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले यह टुसू मेला भाईचारे के संदेश देता है। सभी लोग साथ मिलकर इसे मानते हैं।अपनी परंपरा संस्कृति वह धरोहर को बचाकर रखना , हमारा कर्तव्य है यह मेला बहुत ही प्राचीन एवं झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। बिहार , बंगाल , उड़ीसा के लाखों दर्शकगण पहुंचते हैं, मेला का मनोरंजन उठाते है। विभिन्न राज्यों से टुसू का प्रतिमा लाकर प्रदर्शन करते है।निम्नलिखित टुसू पुरस्कार दिया गया- प्रथम पुरस्कार- जामबनी को 13,000 रुपये , द्...