सराईकेला, अगस्त 11 -- सरायकेला।शिव पूजा कमेटी भीमखंदा के द्वारा श्रावण पूर्णिमा के पांचवा सोमवार को श्रावणी मेला एवं जलाभिषेक कर समापन हुआ। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ीसा, बिहार जमशेदपुर, बंगाल, रांची एवं विभिन्न गांव एवं राज्यों से हजारों कांवरियों ने जलाभिषेक किये। कमेटी की ओर से सभी कांवरियों को लाइन से जलाभिषेक करने की व्यवस्था किया गया जो कावरियों को दिक्कत ना हो। समिति की ओर से सभी भक्त एवं कांवरियों को नाश्ता चाय एवं शरवत का व्यवस्था किया गया है। श्रावणी मेला भीमखंदा में आठ समितियों एवं ग्रुपों ने भंडारण का आयोजन किये थे। जेएलकेएम ग्रुप , महाकाल सेवा ग्रुप टांगरानी , मुसिका आटा चक्की मानगो, बोल बम सेवा समिति संग राजड़ , बोल बम सेवा समिति बडा कूनाबेड़ा शोभापुर , गोविंद गोड़ा समिति गजिया। सभी समितियों एवं ग्रुपों ने पुड़ी, बुंदिया...