हल्द्वानी, अगस्त 2 -- हल्द्वानी। कटघरिया स्थित हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट में आयोजित श्री शिव पुराण कथा में व्यास पंकज जोशी ने शनिवार को शिवलिंग के बारे में कथा सुनाई। बताया कि शिवपुराण में शिवलिंग को सर्वश्रेष्ठ उपास्य रूप बताया गया है। इसकी पूजा से आत्मा को शांति, जीवन को दिशा और अंतत ईश्वर से मिलन की प्राप्ति होती है। इससे पूर्व सुबह गणेशजी पूजन, सर्वदेव पूजन किया गया। पूजन कार्य आचार्य हेम सत्यबली, मयंक उपाध्याय, रूपेश जोशी ने संपन्न कराया। इस अवसर पर देवकीनंदन पांडे, रमेश चंद्र पांडे, मनोज जोशी, ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष ममता रूवाली, कोषाध्यक्ष हेम पंत, खष्टी सुयाल, प्रकाश जोशी, पारस रूवाली आदि मौजूद रहे। -फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...