गंगापार, अप्रैल 21 -- जहानाबाद में श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन रविवार को कथावाचक स्वामी अनंतानंद जी महाराज ने शिव की व्याख्या की। कहा कि शिव का अर्थ कल्याण करना होता है जो शिव शरण का आश्रय लेता है, उसके जीवन के समस्त अवरोध दूर हो जाते हैं। व्यासपीठ ने बहुत ही मार्मिक ढंग से कथा का रसपान कराया। दीर्घा में बैठे श्रद्धालु कथा सुनकर भाव विभोर हो गए। इस मौके पर पंडित राधेश्याम, बाबूलाल समेत गांव के समस्त महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...