देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दंडाधिकारी ने शिव पुराण कथा आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों के आवागमन और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि पंडित प्रदीप मिश्रा का शिवपुराण कथा कार्यक्रम 14 से 20 नवंबर तक होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस दौरान शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है, इसलिए वाहन मार्ग, पार्किंग स्थल और रूट डायवर्ट जोन निर्धारित किए गए हैं। यह आदेश शिवपुराण कथा के दौरान श्रद्धालुओं की सुगम आवागमन व्यवस्था और शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी भारी वाहन, मालवाहक गाड़ी, टेम्पू/टोटो तथा व्यावसायिक बसें निर्दिष्ट रूट और पा...