हापुड़, जुलाई 20 -- नगर के प्राचीन नक्का कुआं मंदिर में जारी 11 दिवसीय शिव महापुराण पाठ का दसवां दिन शनिवार को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान शिव की महिमा का श्रवण किया। व्यास पंडित सुरेश दत्त शर्मा ने बताया कि पिछले दस दिनों से चल रहे इस पाठ में प्रतिदिन भगवान शिव से संबंधित कथाएं, उपदेश और पुराणिक प्रसंग सुनाए जा रहे हैं। जिससें मंदिर परिसर मे भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को पाठ में शिव विवाह, दक्ष प्रजापति का यज्ञ, शिव-पार्वती संवाद, भस्म विलेपन और शिव की महिमा जैसे अध्यायों का वर्णन किया। इस मौके पर संगीता, कविता, शीतला, मीना, वर्षा, डोली शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...