मैनपुरी, अगस्त 26 -- क्षेत्र के ग्राम गढ़िया स्थित पवनसुत शक्ति पीठ हनुमान गढ़ी पर श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण द्विवेदी ने शिव पार्वती विवाह की कथा सुनाई। इस दौरान शिव-पार्वती की झांकी भी सजाई गई। कथा में आचार्य ने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। जिसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुई। माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज व परिजन चौंक गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से...