मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। बैंक कालोनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव कथा का आयोजन किया गया। इसमें भगवान शिव की बारात के प्रसंग पर श्रद्धालु झूमने लगे। सभी ने पुष्प वर्षा कर शिव-पार्वती का स्वागत किया। कथा व्यास आचार्य रमाशंकर ने कथा भगवान शिव अंतर्यामी है। वह अपने भक्तों की ही जिज्ञासा जानते हैं। मगर भक्त के अनुरूप नहीं उसकी आवश्यकता के अनुसार जिज्ञासाओं की पूर्ति करते हैं। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में महेश पाल, सुनील पाल, सुनीता रानी, डा. प्रेम प्रकाश, वैभव शर्मा, मनोज राणा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...