मुरादाबाद, जुलाई 17 -- श्री दुर्गा भवन मंदिर बुधबाजार में चल रही शिव महापुराण कथा में कथा व्यास बजरंग लाल शर्मा ने शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि भगवान शिव विवाह के लिए तैयार नहीं हुए तब देवताओं ने बताया कि दैत्यराज तारका सुर ने आतंक मचा रखा है। उसे भगवान ब्रह्मा का वरदान है कि केवल भगवान शिव का पुत्र ही उसे मार सकता है। अत: देव कल्याण के लिए आपका पार्वती से विवाह करना आवश्यक है। पूजन प्रात: रेणु कत्याल एवं उनके परिवार ने कराया। सुभाष ढ़ल,खैराती लाल मल्होत्रा, सुरजीत रावल, नरेश दुग्गल, संदीप बजाज, तिलक राज, राजेंद्र सपड़ा, पंडित परम राज जोशी, लक्ष्मी जोशी , कैलाश मल्होत्रा का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...