सिद्धार्थ, मार्च 6 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पड़रियाजीत गांव के श्रीराम जानकी मंदिर पर आयोजित श्रीरामकथा के दूसरे दिन बुधवार की रात अयोध्या से आए कथावाचक पंडित सुरेश भारद्वाज ने शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का वर्णन किया। इसे सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान शिव-पार्वती की झांकी भी निकाली गई। इसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कथावाचक ने कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बारात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन चौंक गए लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लिया। विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती की झांकी पर...