बदायूं, मई 20 -- बुध बाजार स्थित ठाकुर जी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को कथा व्यास देशपाल भारद्वाज महाराज ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। शिव विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उसकी शादी की चिंता सताने लगी। प्रदीप उर्फ गप्पू ,सरिता वार्ष्णेय, संगीता रस्तोगी, विनय, अक्कू रस्तोगी, आंभीका, राजकुमारी, चंद्रेश गुप्त मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...