बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- अनूपशहर। श्री शिव महापुराण कथा में व्यास राजेंद्र गौड़ ने भगवान शिव, पार्वती के विवाह का वर्णन किया। विवाह के उत्सव को देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे। बुधवार को नगर के मुहल्ला नेहरू गंज में चल रही श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ पुरोहित पंडित सौरभ गौड़ ने वैदिक रीति रिवाज से कराया। कथा व्यास राजेंद्र गौड़ ने भगवान शिव, माता पार्वती के विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि राजा हिमाचल के यहां माता पार्वती का जन्म हुआ। पार्वती द्वारा भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए कठिन तप का बखान किया। उन्होंने बताया कि पार्वती ने भगवान शिव को पाने को जिस शिखर पर तपस्या की थी, उस शिखर का नाम गौरी शिखर है। पार्वती ने बिना कुछ खाए तपस्या की। अतः उनका नाम अपर्णा भी पड़ा। काफी संख्या में श्रोताओं ने कथा का रसपान किया। कथा के मुख्य आयोजक वीरेंद्र...