गंगापार, जुलाई 14 -- विजय कला केंद्र बरौत में चल रही संगीतमय श्री शिव महापुराण महात्म्य के चौथे दिन कथा वाचक जगदीश भूषण ने कहा कि शिव पुराण में शिव और सती के विवाह का वर्णन एक प्रमुख कथा है। कथा में, राजा दक्ष की पुत्री सती भगवान शिव से प्रेम करती थी और उनसे विवाह करना चाहती थीं। शिव भी सती से विवाह करना चाहते थे, लेकिन दक्ष इस विवाह के खिलाफ थे। इस प्रसंग को सुनाते हुए कहा कि कैसे सती ने शिव से विवाह करने के लिए कैलाश पर्वत पर तपस्या की। शिव ने सती की तपस्या से प्रसन्न होकर उनसे विवाह करने का निर्णय लिया। इस मौके पर सीता देवी, शिवजी सेठ, रत्ना देवी, विजय कुमार सेठ आदि भक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...