सिद्धार्थ, अगस्त 8 -- उस्का बाजार। कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर में शिव महापुराण की कथा के तीसरे दिन शिव पार्वती विवाह की कथा का भक्तों ने रसपान किया। कथावाचक आचार्य आलोकानंद ने बताया कि मां पार्वती ने तपस्या कर भगवान शिव को वर के रूप में प्राप्त किया। शिव पार्वती विवाह के प्रसंग ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बताया कि मां पार्वती ने लंबी तपस्या कर भगवान शिव को वर के रूप में प्राप्त किया। शिव विवाह को राजी नहीं थे, इसलिए उन्होंने शर्त रखी की मेरी बारात में भूत प्रेत आएंगे। मां पार्वती और उनके परिवार ने उसे भी स्वीकार कर लिया। कथा वाचक ने भगवान शिव और सावन के माह में उनकी आराधना का महत्व बताया। इस दौरान कन्हैया लाल शर्मा, दिनेश मोदनवाल, शिवकुमार, रिंकू, विजय पटवा, नरसिंह आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...