सीवान, अप्रैल 2 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग शिव मंदिर परिसर में रामनवमी सेवा समिति, बजरंग दल, आयुष्मान भारत फाउंडेशन व हिन्दू युवा वाहिनी के संयुक्त रूप में चल रहे नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा के दूसरे दिन सोमवार की रात मध्यप्रदेश ओरछा धाम से पधारी मानस मोहनी संध्या दीदी ने अपने मुखारबिंद से मौजूद श्रद्धालुओं को शिव-पार्वती विवाह एवं शिव चरित्र का व्याख्या किया। इस दौरान कथावाचक ने जीवन में राम नाम स्मरण का महत्व समझाते हुए शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। कहा कि जीवन रूपी नैया को पार करने के लिए राम नाम ही एक मात्र सहारा है। वर्तमान दौर में ऐसा कोई मनुष्य नहीं है, जो दुखी न हो। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं होता है कि हम भगवान का स्मरण करना ही छोड़ दें। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। ...