शामली, जुलाई 26 -- गांधी चौक कथा स्थल पर चल रही मास परायण शिव महापुराण कथा में कथा व्यास स्वामी विवेकानन्द जी महाराज ने शिव -पार्वती विवाह का सुन्दर प्रसंग श्रद्धालुओं को सुनाया जिसे सुनकर कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुगण आन्नदित हो उठे। शिवमहापुराण कथा के दौरान शिव विवाह प्रसंग विस्तार से बताते हुए कथावाचक स्वामी विवेकानन्द जी महाराज ने बताया कि शिवमहापुराण में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रसंग एक महत्वपूर्ण कथा है। यह प्रसंग शिव और पार्वती के प्रेम, तपस्या और विवाह के बारे में गृहस्थ जीवन जीने वालों को एक शिक्षा प्रदान करता है। देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनसे विवाह करने का वचन दिया। कथा प्रसंग को आगे बढाते हुए उन्होंने बताया कि पर्वतराज हिमालय ...