उन्नाव, जुलाई 28 -- उन्नाव। माखी ग्राम पंचायत के टीकादास धाम में शिव महापुराण क था में व्यास ने शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। जिसे सुनकर श्रद्धालु आनंदित हो उठे। फूलमती माता के कथा व्यास दंडी स्वामी ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनसे विवाह करने का वचन दिया। पर्वतराज हिमालय की तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और जगदंबा के आर्शीवाद से माता पार्वती क ा जन्म हुआ। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनके विवाह की चिंता सताने लगी। इसके बाद देवर्षि नारद शिव पार्वती विवाह का सुझाव दिया। भगवान शिव जब बारात लेकर हिमालय पहुंचे तो सभी अचंभित रह गए लेकिन माता पार्वती ने प्रसन्न होकर भगवान शिव से विवा...