कौशाम्बी, फरवरी 25 -- नगर पालिका परिषद भरवारी नेहरू नगर पानी टंकी स्थित सरस्वती बाल मंदिर स्कूल में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूली छात्रों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सिंह गौतम ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस दौरान शिव-पार्वती की लीला देख दर्शक भावविभोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा शिव-पार्वती के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इसके बाद शिव तांडव व शिव पार्वती की सुंदर झांकी सजाई गई। उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सिंह गौतम ने कहा कि हर मनुष्य के जीवन का आधार शिव है। शिव से ही शक्ति है और उसी से पूरा संसार चलता है। इसके अलावा प्रधानाचार्य ने बच्चों को शिवरात्रि ...