हजारीबाग, मई 8 -- हजारीबाग। वरीय संवाददाता सदर प्रखण्ड अंतर्गत सखिया पंचायत स्थित ग्राम कानीमुण्डवार में आयोजित पांच दिवसीय शिव पार्वती रुद्र महायज्ञ के तीसरा दिन बुधवार को भव्य नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रस्तावित शिवमंदिर समीप स्थित यज्ञशाला से नगर भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंदिर प्रांगण, कानीमुण्डवार, बिरबिर, ओरिया, सखिया, लालपुर चौक होते हुए शिवमंदिर प्रांगण में नगर भ्रमण कार्यक्रम का समापन हुआ। जहां गाजे- बाजे एवं भगवा पताखा के संग श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया। हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, जय श्री राम सहित भगवत गगनभेदी जयकारा से भक्तिमय वातावरण हो गया। महिला- पुरूष एवं बच्चे भक्तिमय से सरोबार होकर खुब झुमे। नगर भ्रमण कार्यक्रम से क्षेत्र गूंजायमान एवं यज्ञमय हो गया। शिव पार्वती रुद्र महायज्ञ समित...