हजारीबाग, फरवरी 14 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखण्ड के कुशवाहा नगर हेवई में गुरुवार से पांच दिवसीय वैदिक श्री श्री 1008 श्री शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। इस महायज्ञ में हेवई समेत अन्य गांवो की 451 महिलाएं कलशयात्रा में शामिल हुई। साथ ही यज्ञ स्थल से गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। घाघरा डैम से जल लेकर पुनः यज्ञ स्थल आए। कलशयात्रा में महिलाओं के अलावे सैकड़ो पुरुषो ने भी भाग लिया। यज्ञ स्थल में हवन व पूजन शुरू हो गया। इस यात्रा के नेतृत्व यज्ञ समिति के संरक्षक तिलेश्वर कुमार,अध्यक्ष महाबीर प्रसाद,सचिव बलदेव महतो ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर पंकज कुमार, आकाश कुमार, संतोष कुमार,पवन कुमार,नीरज कुमार,अजय कुमार, कुलदीप कुमार,राज कुमार, अरविंद कुमार, रंजन कुमार, जगरनाथ कुमार,विकाश कुमार,उपेंद्र...