नई दिल्ली, फरवरी 20 -- हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। सनातन धर्म में महाशिवरात्रि के व्रत का खास महत्व माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भोलबाबा और माता पार्वती का विवाह हुआ था। बता दें इस दिन भगवान शिव के भक्त अपने वैवाहिक जीवन में खुशहाली और प्यार बनाए रखने के लिए गौरी-शंकर की पूजा और उपवास रखते हैं। भगवान भोलेनाथ को गृहस्थी जीवन के देवता माना जाता है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि का व्रत रखने से कपल्स को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है। बता दें, भगवान शिव और माता पार्वती का वैवाहिक जीवन सच्चे प्रेम, सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। इतना ही नहीं, हिंदू धर्म में भगवान शिव और माता पार्वती को पति-पत्नी के रूप में आदर्श माना जाता है। अगर आप भी ...