रुडकी, अगस्त 6 -- पीपल वाली गली स्थित निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन का आयोजन अपूर्व भक्तिरस एवं श्रद्धा के आलोक में संपन्न हुआ। कथा व्यास पंडित जगदीश पैन्यूली ने भक्तों को भगवान कार्तिकेय एवं भगवान श्री गणेश के दिव्य जन्मोत्सव की पावन कथा श्रवण कराई। सुभाषनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में कथा व्यास पंडित जगदीश पैन्यूली ने भगवान शिव एवं माता पार्वती के पुत्रों श्री कार्तिकेय और श्री गणेश की अलौकिक लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान कार्तिकेय ने असुरों का संहार कर धर्म की स्थापना की तथा भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य देवता का स्थान प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...