देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। नेहरु कॉलोनी स्थित सनातन धर्म मंदिर में संकीर्तन मंडली द्वारा चल रही भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगांई ने शिव-पार्वती के गृहस्थ जीवन के प्रसंग पर चर्चा करते हुए कहा कि शिव-पार्वती का वैवाहिक जीवन सुख और आनंद से भरा हुआ था। पार्वती और शिवजी के बीच गहरा प्रेम, स्नेह के साथ ही बेहतर सामजस्य था। पार्वती ने गृहस्थ धर्म का पालन करते हुए अपने घर को सुंदर और आनंदमय बनाया। हर प्राणी को इससे सीख लेनी चाहिए। मौके पर लक्ष्मी राणा, श्वेता, सतीश बाली, बीना बाली, अल्का दत्ता, शिवकुमार तोमर, मनीष कुमार, निखिल अरोडा, मोनिका, राजेन्द्र यादव, राज रानी, प्रदीप सूदी, रजनी काला, नीलम वाधवा, डीएस कठैत, बीके छतवाल, बीना तनेजा, शमशेर दता, रिया गांधी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...