मेरठ, मई 9 -- मेरठ। संवाददाता रुडकी रोड राजकमल रेजीडेंसी में हो रही श्रीमद भागवत कथा में गुरुवार को कथावाचक ने शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल कथा में पहंचे ओर पूजन कराकर आशीर्वाद लिया। कथावाचक भोला ने कहा शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि शिव पार्वती के पावन बंधन से गृहस्थ जीवन की प्रेरणा देता है, समर्पण और प्रेम का अद्भत संयोग है। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने समाज में धार्मिक मूल्यों के संरक्षण पर प्रकाश डाला और कथावाचक को शाल और फल देकर सम्मानित किया। नीरज चंद्रा, अमोघ गोयल, सुरेश गर्ग, अरविंद पांडे, विक्रम पुंडीर, सुनीता सिंह, रमेश मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...