भागलपुर, जुलाई 30 -- श्रावणी मेला में मंगलवार को शिवपुर, हावड़ा, बंगाल के कांवरियों का जत्था शिव-पार्वती और नंदी की आकृति पालकी पर बिठाकर जल भरने नमामि गंगे घाट पहुंचे। यहां उन्होंने आकर्षक कांवर को तैयार किया। बंगाल से आए इन कांवरियों ने गंगा तट पर पूजा अर्चना करते हुए भोलेनाथ को भोग लगाया और जल पात्र में गंगा जलभर कांधे पर शिव-पार्वती और नंदी की आकृति लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए। जत्था में शामिल सदस्य संतोष, अजय, मनीष, नवीन आदि ने बताया कि बंगाल के मशहूर कारीगर से इसे बनवाया है। इसको ट्रेन से यहां लाया गया। इसका वजन लगभग 100 किलो है। हमलोग पिछले आठ वर्षों से सावन में नए-नए रूप में कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। इस कांवर को बनाने से लेकर सजाने में 45,000 रुपये खर्च आने की बात बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...