गढ़वा, फरवरी 28 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि।प्रखंड के प्रसिद्ध शिव पहाड़ी गुफा मंदिर में महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय मेला का आयोजन हुआ। गुरुवार को दूसरे दिन भी काफी संख्या में श्रद्धालु गुफा के अंदर प्रवेश कर भगवान शिवजी की पूजा-अर्चना कर मेला का आनंद उठाया। गुफा में अंदर पंक्तिबद्ध खड़े आधा दर्जन श्रद्धालु तेज धुप के कारण बेहोश हो गए। उन्हें भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया। मंदिर में लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने का जिम्मा मंदिर विकास कमेटी और स्थानीय पुलिस प्रशासन के कंधों पर थी। मालूम हो कि शिव पहाड़ी गुफा मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। महाशिवरात्रि महापर्व पर श्रद्धालु निर्जला रहकर घंटों लाइन में लगकर गुफा के अंदर प्रवेश कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन करते हैं। अपने सुख, शांति ...