अमरोहा, अगस्त 4 -- सावन के आखिरी सोमवार के चलते सभी मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ देखी गई। अमरोहा के वासुदेव तीर्थ स्थल से लेकर अन्य शिवालयों में चारों ओर हर हर महादेव की गूंज है। पूजा और दर्शन को श्रद्धालुओं की सुबह चार बजे से लंबी कतारें देखी जा रही है। शिवभक्तों ने विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार की खुशहाली की कामना की। इसी के साथ हर हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठे हैं। सोमवार को भोर होते ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्त पहुंचने शुरू हो गए हैं। शिव भक्तों ने अमरोहा के वासुदेव तीर्थ स्थल ,बाबा गंगानाथ मंदिर,84 घंटे वाले शिव मंदिर सहित क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों में जलाभिषेक किया। विधि विधान से आराध्य देव की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। हर हर महादेव बोल बम का जयघोष किया। शिवालयों मे...