मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। न्यू फोरलेन पताही में जारी महारुद्र यज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को भारी बारिश के बावजूद कथा समय पर प्रारंभ हुआ। इस दौरान अयोध्या धाम से आईं शक्ति सेवा ट्रस्ट की संस्थापिका पंडित गौरांगी गौरी ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रसंग सुनाया। श्रोता भाव-विभोर हो गए। कहा कि हिमालय की पुत्री देवी पार्वती भगवान शिव के प्रति आकर्षित हुईं। उन्हें पति रूप में पाने की इच्छा से कठोर तपस्या की। उनकी तपस्या से प्रसन्न भगवान शिव ने उनसे विवाह किया। इस विवाह में देवी पार्वती ने अपने सांसारिक सुखों को त्याग कर भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और समर्पण का प्रदर्शन किया। यज्ञ अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि कथा के बाद हर दिन भंडारा चल रह है। मौके पर समीर सिंह, विक्रमादित्य कुमार, चीक...