चतरा, जून 3 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड के देल्हो गांव में सोमवार को पांच दिवसीय श्री श्री 1008 शिव परिवार सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में 551 श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु कलश उठाकर चौराही गांव स्थित थाली नदी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओ ने यज्ञाचार्य रमेश मिश्र के विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा। उसके बाद श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित किया. इस दौरान हर हर महादेव, जय शंभू बाबा, जय श्री राम, हरे रामा, हरे कृष्णा, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो का जयकारे लगाये। इस दौरान श्रद्धालुओ के बीच शरबत पानी का वितरण किया गया। यज्ञ प्रारंभ होते ही सम्पूर्ण गांव भक्तिमय हो गया। यज्ञाचार्य ने कहा कि यज्ञ करने से गांव में सुख शा...