गया, जनवरी 29 -- फतेहपुर प्रखंड की मोरहे पंचायत स्थित पकरी गांव में नवनिर्मित मंदिर और शिव परिवार व हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली। यज्ञ स्थल से गाजे बजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा पकरी, पावर हाउस, बजरंगबली मोड़, बस स्टैंड, झंडाचौक, फतेहपुर, शीतलपुर, रघुनाथपुर, डुमरीचट्टी गांव व बाजार होते हुए पवित्र ढाढर नदी पहुंची। यहां विद्वान आचार्य धनंजय पांडेय के मंत्रोच्चार से कलश में पवित्र जल भरा गया। आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि यज्ञ के दौरान शाम सात से दस बजे तक अयोध्या से आए प्रवचनकर्ता रामजी शास्त्री के द्वारा धार्मिक प्रवचन किया जा रहा है। महायज्ञ के आयोजन में निवास सिंह, पंकज सिंह, कृष्ण सिंह, गुड्डू सिंह, दीपक कुमार, राहुल कुमार, मंगलेश कुमार, बैजू कुमार, चिंटू कुमार सहित पूरे गांव का सहयोग मिल रहा है।

ह...