बोकारो, अप्रैल 21 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में सात दिवसीय श्री-श्री 108 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस आयोजन की शुरुआत 251 कन्याओं और महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर की गई, जिसमें वे यज्ञ परिसर से गाजे-बाजे के साथ रजरप्पा स्थित दामोदर नदी तट तक पहुंची। आचार्य निलेश पांडेय और शिवनंदन मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन किया गया और पवित्र जल भरकर कलशों को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने यज्ञ मंडप का उद्घाटन किया। मंत्री ने मत्था टेक राज्य और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की और ग्रामवासियों व यज्ञ समिति को शुभकामनाएं दी। धार्मिक अनुष्ठान 25 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है...