हजारीबाग, फरवरी 19 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड के ग्राम सालगावां में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय श्री श्री 108 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ आरंभ हुआ। महायज्ञ का आयोजन सलगावां बड़ा शिव मंदिर जिर्णोद्धार को लेकर किया जा रहा है। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। दो किलोमीटर पैदल यात्रा कर गोंदा डैम पहुंचे, जहां विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भर कर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचे। जिसके बाद पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, संध्या आरती व कथा प्रवचन का आयोजन हुआ, 19 फरवरी को वेदी पूजन, स्तंभ पूजा, मंडप पूजन आरती मथन द्वारा अग्नि स्थापन, पूजा पाठ हवन आरती, 20 को वेदी पूजन, मंडप पूजन, प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा, दोपहर रुद्राभिषेक हवन, कन्या पूजन, कन्या भोजन, ब्राह्मण भोजन के बाद भंडारा का आयोजन होगा। म...