लोहरदगा, जून 2 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू प्रखंड के इंदिरा गांधी चौक में बिड़ला शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित भव्य मंदिर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के साथ पांच दिवसीय ज्ञान महायज्ञ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। इंदिरा गांधी बिड़ला शिव मंदिर परिसर से रविवार को सुबह बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। सैकड़ों महिलाओं और बालाओं ने ऐतिहासिक टीको नदी से कलशों में जल भरने के बाद बिहार के बक्सर सिद्धाश्रम से आये आचार्य पौराणिक जी ने कलश पूजन कराया। माथे पर कलश लेकर भगवान के जयकारे के साथ कलश यात्रा बस स्टैंड होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। जहां विधिवत कलश स्थापना कराई गई। कलश लिए महिलाओं और यात्रा में शामिल भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद दोपहर में पुरोहितों ने यजमान राजीव रंजन प्रसाद उर्फ बुल्ला बाबू, प्रद...