बहराइच, जून 5 -- महसी। क्षेत्र के बाजपेईपुरवा गांव स्थित दुखहरननाथ मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से हवन-पूजन कर व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय व बाहरी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने सामुहिक रूप से हवन-पूजन करने के उपरांत एक हजार भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वाराणसी से आए उत्सव शुक्ला, आचार्य नीरज मिश्र वेदपाठी, विनय शास्त्री, शिवा मिश्र शास्त्री व कृष्णकांत वेदपाठी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना का कार्य संपन्न कराया गया। दुखहरण नाथ मंदिर में स्थापित शिव-परिवार का दर्शन और पूजन करने वालों की भीड़ रही। निरंकार बाजपेई, निर्विकार बाजप...