जमुई, फरवरी 25 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा नगर के चरघरा स्थित करीब 90 साल पौराणिक मंदिर में विराजित होने वाले भगवान कामेश्वरनाथ महादेव ने अपने पूरे कुनबे यानि शिव परिवार संग सोमवार के मंगलमय दिन झाझा का नगर भम्रण किया। बता दें कि देवाधिदेव महादेव की प्राण प्रतिष्ठा पूरेविधि विधान के साथ उनकी महाशिवरात्रि यानि बुधवार को होनी है। और....विधान के ही अनुसार बुधवार को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ओघड़दानी बाबा कामेश्वर महादेव,मां पार्वती,गणेश,कात्र्तिक व नंदी आदि की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं द्वारा पूरे नगर का भ्रमण कराया गया। हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के बीच निकली उक्त शोभा यात्रा मंदिर स्थल से निकल कर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों व झाझा बाजार की परिक्रमा लगाते हुए वापस अपने गंतव्य पर पहुंची। नगरपरिक्रमा के दौरान शोभा यात्रा की शोभा ...