बदायूं, नवम्बर 8 -- बिसौली, संवाददाता। क्षेत्र के गांव भटपुरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना से पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा का शुभारंभ बालाजी बल्देवधाम के पीठाधीश्वर ललितेश्वरानंद महाराज ने हरी झंडी दिखाकर किया। बैंड-बाजों और जयघोषों के बीच निकली इस दिव्य यात्रा में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। गांव की महिलाओं ने पीतांबरी वस्त्र धारण कर, सिर पर कलश रखकर नगर भ्रमण किया। जिससे वातावरण हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गुंजायमान हो गया। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया एवं जलपान भी कराया। गांव का माहौल शिवमय हो गया। मंदिर प्रांगण में गूंजते मंत्रोच्चारण और डमरू की ध्वनि से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो स्वयं भोलेनाथ अपने भक्तों के बीच विराजमान हों। भक्तों ने आस्था...