रामपुर, जुलाई 13 -- शनिवार शाम नगर में शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा श्रृंखला की धूम रही। झमाझम बारिश पर भी आस्था भारी पड़ी। नवनिर्मित मंदिर में स्थापना से पहले पानी की बौछार के बीच धूमधाम से शिव परिवार की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने जोरदार जयकारे लगाए। नगर में प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी वेदप्रकाश गुप्ता के परिवार की ओर से मनोरमा स्कूल के पीछे मंदिर का निर्माण कराया गया है। इसमें वे शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा करा रहे हैं। शनिवार को शाहबाद-बिलारी मार्ग स्थित उनके प्रतिष्ठान श्री हरि लॉन में अनुष्ठान का आयोजन किया गया। पंडित नितिन भारद्वाज ने पूजन-अर्चन के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ कराया। शोभायात्रा बिलारी मार्ग से होते हुए मंदिर पहुंची और यहां शिव परिवार को स्थापित कर दिया गया। रविवार सुबह मंत्रोच्चारण...