संभल, जुलाई 29 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव गोंजनी में रविवार को नवनिर्मित शिव मंदिर पर शिव परिवार की पुनर्स्थापना की गई। जिसके उपलक्ष्य में समस्त गांव में कलश यात्रा व भगवान शिव, मां पार्वती की मनमोहक झांकी निकाली गई। जिसका ग्रामवासियों ने स्वागत किया। सोमवार को गांव गोंजनी में नव निर्मित शिव मन्दिर पर विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण से अशोक शर्मा, अवलाश शर्मा, आशुतोष शर्मा, अवनीश शर्मा, कैलाश शर्मा पांच ब्राह्मणों के द्वारा हवन में आहुतियां देकर पूजा अर्चना की गई। उसके उपरान्त शिव मन्दिर से कलश यात्रा और झांकी गाजे बाजे के साथ प्रारम्भ हुई। गांव के मुख्य मार्गों पर होते हुए शिव मन्दिर पर सम्पन्न हुई। पूरे गांव में जय शिव शंकर हर हर महादेव के उद्घोष के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस, पीएसी के जावन तैनात ...