मुजफ्फर नगर, मई 25 -- रुड़की रोड स्थित पाल धर्मशाला समिति द्वारा में भगवान शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। रविवार को पाल धर्मशाला में स्थापित की गई शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्त्रम आयोजित किया गया, जिसमे पाल धर्मशाला समिति द्वारा मूर्तियों की प्राणपतिष्ठा से पूर्व नगर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई तथा बैंड बाजों के साथ भजनों की धुन पर भगवान शिव परिवार की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा रूडकी रोड स्थित पाल धर्मशाला से प्रारम्भ होकर अस्पताल तिराहा, नावल्टी चौराहा, शिव चौक से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आशीष चन्देल, हन...