बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- शिव परिचर्चा में जुड़े सैकड़ों शिवभक्त चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के शिव मंदिर में गुरुवार को शिव परिचर्चा का आयोजन हुआ। गुरु भैया चंद्रमौली यादव ने कहा कि काल रूपी कलयुग में मानव जीवन के उत्थान का एक मात्र साधन है शिव को गुरु रूप में स्वीकार करना है। मानव जीवन का कल्याण के लिये शिव को गुरु बनाना ही सबसे आसान रास्ता है । इसी रास्ते से चल कर लोग मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं। इस दौरान शिव शिष्यों द्वारा गीत के माध्यम से भगवान शिव की महिमा के बारे में बताया । शिव परिचर्चा में टिकम केवट , प्रभु यादव , गीता यादव , सावित्री देवी , बनारस प्रसाद, शकुंतला देवी, कपिल पंडित समेत सैकड़ों शिवभक्त मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...