नोएडा, फरवरी 7 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को शुक्रवार को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ई-मेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को ई-मेल भेजकर छुट्टी घोषित कर दी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्कूल परिसर की गहनता से जांच की तो कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। पुलिस ई-मेल करने वाले को तलाश रही है। चार दिन पहले नामी स्कूलों को तीन दिन पहले धमकी भरा ई-मेल मिला था। शिव नादर स्कूल की आईडी पर शुक्रवार सुबह पांच बजकर 47 मिनट पर एक ई-मेल आया। सुबह करीब 7.30 बजे ई-मेल मिलने पर इसकी जानकारी प्रबंधन को दी गई। निर्णय लिया गया कि इसकी सूचना फौरन छात्रों के अभिभावकों और पुलिस को दी जाए। सुबह करीब आठ बजे फोन के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके साथ ही व्हाट्सऐप ग्रुप और ई-मेल के जरिये अभिभावकों को जान...