देवघर, जनवरी 26 -- देवघर। मोहनपुर थानांतर्गत शिवनगर और श्री रामपुर गांव में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। तीनों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जब्त किए हैं। उसकी जांच के लिए साइबर थाना ने टेक्निकल टीम के पास भेजा है। जांच में ठोस साक्ष्य मिलने पर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि साइबर अपराधियों का समूह सक्रिय है। विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन धोखाधड़ी, वित्तीय अपराधों और डेटा चोरी से संबंधित अपराधों में सभी लिप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...