देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के बंपास टाउन, शिव नगर अवस्थित एक दुकान में गुरुवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग से दुकान की हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल से आग पर काबू पाया गया। दुकान में नाश्ता और चॉकलेट-बिस्कुट था। आग से लगभग 20 हजार रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। समचार लिखे जाने तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका था। फायर ब्रिगेड पदाधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन या जानकारी प्राप्त नहीं मिली है। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने समय पर कार्रवाई की और आग फैलने से आसपास की दुकानों को सुरक्षित बचाया। आग लगने की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...