रामपुर, अक्टूबर 10 -- ढकिया गांव में आदर्श रामलीला मंडल के तत्वावधान में चल रहे रामलीला मंच पर बुधवार शाम धनुष यज्ञ व सीता विवाह लीला का मंचन किया गया। रामलीला में राजा जनक ने गुरु से आग्रह किया कि वे महर्षि विश्वामित्र को श्रीराम-लक्ष्मण सहित स्वयंवर में पधारने का आमंत्रण दें। महर्षि राम-लक्ष्मण के साथ पहुंच जाते है. जहां मौजूद राजा अपने बल का प्रदर्शन करते हैं। लेकिन कोई भी शिव धनुष को हिला भी नहीं सका। राजा जनक जब निराश हो जाते है. और क्षत्रियों से क्या पृथ्वी रिक्त होने की बात कहते लक्ष्मण क्रोधित हो जाते है. महर्षि विश्वामित्र की आज्ञा से शिव धनुष को भंग कर देते हैं। सीता-राम के गले में वर माला डाल देती है. मंचन के दूसरे दिन गुरुवार को बैंडबाजे के साथ गांव में धूमधाम से रामबारात निकाली गईं। ग्रामीणों ने बारात को अपने घरों के आगे जलपा...