शामली, सितम्बर 23 -- शामली। शहर के श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम आयोजित रामलीला में धनुष यज्ञ लीला का आयोजन किया गया। जिसमें दिखाया गया कि राजा जनक अपनी पुत्री सीता के लिए स्वयंवर का आयोजन करते हैं जिसमें कोई भी राजा भगवान शंकर के धनुष को तोड़ नहीं पता परंतु भगवान श्रीराम धनुष को तोड़ देते हैं। माता सीता भगवान श्रीराम के गले में वरमाला डाल देती है। इसके पश्चात भगवान शंकर के धनुष को टूटा हुआ देखकर भगवान परशुराम अत्यंत क्रोध करते हैं जिसके चलते भगवान परशुराम और लक्ष्मण के बीच वीर रस से भरपूर भयंकर संवाद होता है। कल की लीला में भगवान श्री राम का अभिनय आकाश धीमान, भैया लक्ष्मण का अभिनय उज्जवल नामदेव, माता सीता का अभिनय वंश राजपूत तथा भगवान परशुराम का अभिनय बृजेश वशिष्ठ के द्वारा किया गया। अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, सचिव र...