बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। छात्र-छात्राओं ने मालवीय से संबंधित अपने विचार पेश किये। मुख्य वक्ता राकेश मिश्रा ने मालवीय के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। मुख्य वक्ता राकेश मिश्रा एवं विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने कहा कि मालवीय एक महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, समाज सुधारक और दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने शिक्षा, राष्ट्रवाद और सामाजिक न्याय के माध्यम से भारत के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य सुशील कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष लालाराम वर्मा, आचार्य कौशल किशोर पाठक, नरेश पाल सिंह, निरंजन सिंह, अविलेश यादव, मुकेश तिवारी, जयप्रकाश, देवेंद्र सक्सेना, राजकुमार गोला,...