रांची, जुलाई 14 -- रातू, प्रतिनिधि। शिव-दुर्गा मंदिर गोबिंदनगर में सोमवार को मंदिर के वार्षिकोत्सव पर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 251 महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर पिर्रा तालाब पहुंची, जहां मुख्य पुरोहित ने पूजा-अर्चना के बाद मां गंगे का आह्वान किया गया और कलश में जल भरवाया गया। इसके बाद कलश यात्रा ललितग्राम, टेंडर बगीचा होते हुए मंदिर परिसर पहुंची, जहां यज्ञ स्थल में कलश स्थापित किया गया। इसके बाद कलश यात्रा में शामिल लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंगलवार को हवन और महाभंडारा का आयोजन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशर्फी सिंह, शैलेश तिवारी, उपेन्द्र कुमार, विनय तिवारी, रवीन्द्रनाथ शर्मा, कमलेश सिंह और राजेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...