रांची, अगस्त 2 -- रातू, प्रतिनिधि। शिव-दुर्गा मंदिर आस्थापुरम में शनिवार को मंदिर में स्थापित भगवान का भोग के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। सावन नवमी को लेकर आयोजित भंडारा में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व शिव-दुर्गा मंदिर को सजाया गया। मुख्य पुरोहित द्वारा विधि विधान से पूजन कर महाआरती की गई। महाआरती में आस्थापुरम सहित आसपास के सैकडो श्रद्धालु जुटे। महाआरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप दूबे, अनुराग तिवारी, निलय पांडेय, सुशील पांडेय, अनिल दूबे, अभय दूबे, आयुष, विजय दूबे, ऋषभ पांडेय, प्रमोद पांडेय आदि की मुख्य भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...